गढ़गुलाल पहाड़पुर गांव के ग्रामीण सड़क जर्जर होने से परेशान

20 वर्ष पुरानी सड़क टूट-फूट का शिकार, बारिश में पैदल चलना भी मुश्किल

By SANJEET KUMAR | November 25, 2025 11:16 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के आदिवासी गांव गढ़गुलाल पहाड़पुर में विकास की सुविधाएं अब भी नहीं पहुंच पायी हैं. यहां के ग्रामीण गांव से बाहर निकलते समय सड़कों की जर्जर हालत के कारण सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व बनी ग्रेड वन सड़क अब पूरी तरह उखड़ चुकी है और कई जगह कांटे जैसी नुकीली स्थिति में बदल गयी है. विशेषकर बारिश के दिनों में गांव से बाहर निकलना लगभग असंभव हो जाता है. ग्रामीण कल्लू टुडू, बिहारी हांसदा, नायिकी टुडू, नरेंद्र किस्कू, अनिल किस्कू, रवि हेंब्रम, हेमलाल मरांडी और मेरी सोरेन ने कहा कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन उनके लौटने के बाद किसी ने गांव की समस्याओं की सुध नहीं ली. गांव में कई समस्याओं में सड़क का विकराल समस्या बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव में कोई बीमार पड़ जाये तो सड़क की खराब स्थिति के कारण इलाज के लिए बाहर जाना बेहद मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों ने वर्तमान विधायक सह मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मांग किया है कि सड़क का निर्माण तत्काल कराया जाये, ताकि गांव के लोग सुरक्षित रूप से बाहर जा सकें और उनका जीवन थोड़ी राहत महसूस कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है