गोड्डा अंडर-14 टीम ने साहिबगंज को 198 रनों से हराकर बनायी दबदबा
प्रतीक आर्यन के शतक और प्रियांशु राज की तूफानी पारी से टीम की शानदार जीत
जेएससीए की अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में गोड्डा अंडर-14 टीम ने साहिबगंज अंडर-14 को 198 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया. मुकाबला पूरी तरह गोड्डा टीम के नाम रहा, जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में टीम ने दबदबा बनाये रखा. स्थानीय गांधी मैदान में हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा ने निर्धारित 40 ओवरों में 5 विकेट पर 358 रन बनाये. टीम की ओर से प्रतीक आर्यन ने 91 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. उनके साथ प्रियांशु राज ने मात्र 42 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 90 रन की तूफानी पारी खेली. साहिबगंज की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन गोड्डा के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 36 ओवरों में 160 रन पर ऑलआउट हो गयी. साहिबगंज की ओर से प्रिंस राज ने 57 रन बनाये. गोड्डा की गेंदबाजी में फरहान हुसैन ने 8 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिये, वहीं गोकुल गौरव ने भी 2 विकेट झटके. हर्षित राज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया. शानदार शतक और प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए प्रतीक आर्यन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. जेएससीए के आब्जर्वर मिलन दत्ता ने उन्हें ट्रॉफी और 5000 रुपये का चेक सौंपा. इस जीत के साथ गोड्डा टीम ईस्ट जोन में शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी है. मैच में अंपायर की भूमिका राजेश्वर सिंह और आलोक राजहंस ने निभायी, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी दीपक कुमार ने संभाली. झारखंड टीम ने सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में पहली बार विजेता बनने पर जेएससीए के लायजन ऑफिसर केएन सिंह, जेएससीए पदाधिकारी, जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी और खिलाड़ियों के साथ केक काटकर जीत का जश्न मनाया. गोड्डा का अगला मुकाबला 23 दिसंबर को दुमका के खिलाफ खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
