सनौर पुल की टीम ने की फोटोग्राफी, दो पिलर पाये गये कमजोर

झारखंड-बिहार सीमा के सनौर गांव के पास गेरुआ नदी पर बने उच्च स्तरीय पुल की खराब हालत को लेकर प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद, विशेष प्रमंडल की चार सदस्यीय तकनीकी टीम ने विस्तृत निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि बालू के अवैध खनन के कारण पुल के दो पिलर कमजोर हो गए हैं, साथ ही ऊपरी सतह और एप्रोच पथ भी जर्जर हो चुका है। टीम ने फोटो व वीडियो के माध्यम से स्थिति दर्ज की और रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपने की तैयारी की। स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और आशा जताई कि जल्द मरम्मत या पुनर्निर्माण होगा, जिससे दुर्घटना की संभावना खत्म हो सकेगी।

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2025 7:28 PM

प्रभात खबर इंपैक्ट. विशेष प्रमंडल की टीम ने किया निरीक्षण बालू के अवैध खनन से पुल की बदहाली की खबर का असर प्रतिनिधि, बसंतराय. झारखंड-बिहार की सीमा पर सनौर गांव के पास गेरुआ नदी पर बने उच्च स्तरीय जर्जर पुल का चार सदस्यीय इंजीनियर टीम ने निरीक्षण किया. पुल की बदहाली को लेकर प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के बाद विभाग सक्रिय हुआ. विशेष प्रमंडल गोड्डा की तकनीकी टीम बुधवार को मौके पर पहुंची और पुल की पूरी स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया टीम में ये थे शामिल जांच टीम में सहायक अभियंता राजीव रंजन सिंह, रत्नेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता मिहिर कुमार एवं सुधीर कुमार शामिल थे. टीम ने पुल के पीलर, पानी के कटाव से प्रभावित हिस्से, ऊपरी सतह तथा एप्रोच पथ की समस्या को करीब से देखा और रिपोर्ट तैयार की. आवश्यक वीडियो और फोटो के माध्यम से पूरे ढांचे का भी अवलोकन किया गया. टीम ने माना: पुल का पिलर हुआ कमजोर, मरम्मत की जरूरत जांच दल ने जानकारी दी कि कटाव की वजह से उच्च स्तरीय पुल के दो पीलर कमजोर हो गए हैं. कुछ हिस्सों के सरिया तक ज्वॉइंट से खुले हैं. पुल की ऊपरी सतह पर बने गड्ढे और जर्जर एप्रोच पथ की भी तत्काल मरम्मत आवश्यक है. टीम ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर पुल की स्थिति और भारी वाहनों के आवागमन से उत्पन्न खतरे की जानकारी भी प्राप्त की. जांच दल के सदस्यों ने बताया कि वे वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर जांच करने आए थे. रिपोर्ट शीघ्र ही वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी जाएगी, जिसके आधार पर मरम्मत या पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी. वहीं, स्थानीय लोगों ने विभाग की त्वरित कार्रवाई का स्वागत किया है और आशा जतायी है कि जल्द ही पुल की समस्या का समाधान होगा, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना समाप्त हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है