शिक्षक छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें : डीपीओ

प्रखंड सभागार भवन में साप्ताहिक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2025 7:51 PM

बोआरीजोर. प्रखंड सभागार भवन में साप्ताहिक गोष्ठी का आयोजन किया गया. उपस्थित जिला प्रभाग पदाधिकारी कौमीशिला हेंब्रम ने बताया कि शिक्षक के हाथ में बच्चों का भविष्य होता है, इसलिए छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. बैठक में छात्र की उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति, गुरुजी एप में सिलेबस का अपलोड, यू-डाइस पर छात्रों का प्रोफाइल अपलोड, निपुण भारत मिशन की प्रगति पर समीक्षा, बच्चों के अपार आइडी निर्माण की प्रगति, रेल परीक्षा का संचालन व ई-विद्या वाहिनी में प्रविष्टि, 10वीं एवं 12वीं के बच्चों का मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित शिक्षा पदाधिकारी हरिप्रसाद ठाकुर ने कहा कि समीक्षा बैठक में तीन संकुल मध्य विद्यालय श्रीपुर बाजार, मध्य विद्यालय लौंहाडिया बाजार एवं उत्क्रमित हाइस्कूल बारीडीह संकुल के अंदर आनेवाले 45 स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि बैठक से स्कूल के संसाधन व बच्चों की शिक्षा की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त होती है. जहां पर कमी रहती है उसे सुधार किया जाता है. मौके पर बीपीओ बंदना भारती बीआरपी राजेश कुमार, समसुल हक सीआरपी उज्ज्वल मिश्रा, रंजीत कुमार, प्रेम कुमार, मानिक चंद्र मंडल, रेखा कुमारी, बेला बसंत सोरेन, राम लोचन यादव, मुन्नी कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है