कम वोटर टर्न आउट मामले में छह मई तक चलेगा जागरूकता अभियान

मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य कई गतिविधियां आयोजित किये जाने की आवश्यकता पर डीसी ने दिया बल

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 11:34 PM

गोड्डा में आगामी छह मई तक जिले के गोड्डा एवं महागामा अनुमंडल क्षेत्र में कम वोटर टर्न आउट मामले में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर ने निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान अधिक से अधिक संख्या में मतदान कराने हेतु जिला प्रशासन संकल्पित है. इस संदर्भ में लोकसभा आम चुनाव 2019 में ऐसा मतदान केंद्र है, जहां मतदान का प्रतिशत 50 प्रतिशत से कम वोट हुआ था. उन मतदान क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य कई गतिविधियां आयोजित किये जाने की आवश्यकता पर डीसी ने बल दिया. इसी क्रम में 29 अप्रैल से 6 मई तक चलाये जाने वाले अभियान को लेकर कई जरूरी निर्देश दिया गया है. डीसी ने गोड्डा व महागामा अनुमंडल अंतर्गत पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर मतदान केन्द्रवार स्वीप व अन्य कार्यक्रम हेतु तिथि का निर्धारण किया. इसमें प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी व कर्मी को मतदान केंद्रों में पिछले लोकसभा आम चुनाव 2019 में लो वोटर टर्न आउट के कारणों का पता लगाते हुए आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु पूरे मतदान क्षेत्र में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने का निर्देश दिया. साथ ही मतदान केंद्र स्तर पर बने बूथ अवेयरनेस ग्रुप के साथ बैठक कर जागरूकता प्रसार का निर्देश दिया गया. ताकि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान इन मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके. इस हेतु संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी स्वीप टीम के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. टीम को प्रत्येक दिन के गतिविधियों का कार्यवाही तैयार करने तथा फोटोग्राफ स्वीप कोषांग को भेजने का निर्देश दिया ग्या है. वहीं मीडिया कोषांग प्रतिदिन के गतिविधियों का अपराह्न 4:00 बजे तक प्रेस विज्ञप्ति तैयार कर सोशल मीडिया ग्रुप में अपलोड किये जाने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version