प्रधानमंत्री जन्मदिवस से गांधी जयंती तक चलेगा सेवा पखवाड़ा : भाजपा

सूर्या हांसदा एनकाउंटर की हो सीबीआई जांच : आदित्य साहू

By SANJEET KUMAR | September 21, 2025 10:54 PM

स्थानीय किसान भवन में शनिवार को राज्यसभा सांसद आदित्य साहू एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह संथाल परगना संगठन प्रभारी बालमुकुंद सहाय ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान सांसद श्री साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती) तक भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर के साथ-साथ युवाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. राजमहल लोकसभा क्षेत्र में होने वाले खेल कार्यक्रम का उद्घाटन करने का दायित्व उन्हें सौंपा गया है. प्रेस वार्ता के दौरान श्री साहू ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और उन्होंने राज्यसभा में इसकी सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने कुछ गलत नहीं किया है, तो उसे जांच से डरने की आवश्यकता नहीं है. सूर्या हांसदा पांच सौ बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाता था और अधिकांश मामलों में वह बरी हो चुका था. उन्होंने कहा कि अपराधी को सजा देने का अधिकार केवल न्यायालय को है, न कि पुलिस को. सरकार सीबीआई जांच से बचकर सीआईडी जांच करवा रही है, जो न्यायसंगत नहीं है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच गरीबों को सशक्त बनाना है. उन्होंने बताया कि सरकार ने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी के माध्यम से गरीबों को राहत दी है और कई आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दर को घटाकर 5% कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र, प्रशासनिक और कानूनी व्यवस्था मजबूत है और कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है. जनता सरकार से सवाल जरूर करेगी और भाजपा जनहित के मुद्दों को सदैव उठाती रहेगी. प्रेस वार्ता में भाजपा महामंत्री राजेश टेकरीवाल, नितेश सिंह बंटी, कृष्ण कन्हैया, सुभाष यादव, सौरभ सुमन, राजेश भगत, आशीष यादव, अमित ठाकुर, मिथिलेश मंडल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है