हत्या या मुठभेड़: सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस की जांच करेगी CID

Surya Hansda Encounter: गोड्डा में बीते रविवार की रात एनकाउंटर में मारे गये सूर्या हांसदा की मौत पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब सीआइडी सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस की जांच करेगी. गोड्डा पुलिस ने आरंभिक रिपोर्ट सीआइडी मुख्यालय को भेज दी है.

By Dipali Kumari | August 14, 2025 9:05 AM

Surya Hansda Encounter: गोड्डा जिला में कमलडोर (रहड़बड़िया) पहाड़ के पास बीते रविवार की रात एनकाउंटर में मारे गये सूर्या हांसदा की मौत पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को लेकर सियासत भी तेज हो गयी है. राज्य के कई विधायकों ने इस पर सवाल उठाये हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा “यह एनकाउंटर नहीं हत्या है”. इस एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों के बाद अब सीआइडी इस केस की जांच करेगी.

राइफल छीनकर सूर्या ने पुलिस पर की थी फायरिंग- एसपी

गोड्डा पुलिस ने आरंभिक रिपोर्ट सीआइडी मुख्यालय को भेज दी है. सूर्या हांसदा के एनकाउंटर के संबंध में गोड्डा एसपी ने बताया था कि घटना से पहले सूर्या को देवघर के नावाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उसे लेकर हथियार बरामद करने के लिए रहड़बड़िया पहाड़ जा रही थी. इसी दौरान सूर्या पुलिस से इंसास राइफल छीनकर भागने लगा था. उसने पुलिस पर फायरिंग भी की. जवाबी फायरिंग में सूर्या हांसदा मारा गया था.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

क्षेत्र का गैंगस्टर और राजनीति दलों से था संबंध

जानकारी के अनुसार, सूर्या हांसदा ललमटिया थाना क्षेत्र का गैंगस्टर एवं राजनीति दल से भी संबंध रखता था. उसने 2019 में बोरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. लेकिन वर्ष 2024 में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर उसने जेकेएलएम पार्टी से चुनाव लड़ा था.

इसे भी पढ़ें

Traffic Divert: 16 और 17 अगस्त को रामगढ़ में बड़े वाहनों की नो एंट्री, आमजनों के लिए रूट डायवर्ट

Crime News: हिंदपीढ़ी कुरकुरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर, दिनदहाड़े गोली मारकर की थी हत्या

3 महीने में वर्षा-वज्रपात से देश में 1626 लोगों की मौत, 431 मौतें सिर्फ झारखंड में