ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की मिली जानकारी

पथरगामा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन

By SANJEET KUMAR | November 25, 2025 10:50 PM

पथरगामा प्रखंड के घाट कुराबा, मांछीटांड़ और कोरका पंचायत सचिवालय में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मजिस्ट्रेट अभय कुमार झा ने ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिविर में सभी विभागों के स्टॉल लगाये गये हैं, जहां ग्रामीण योजना की जानकारी प्राप्त कर आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. शिविर में मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास के स्टॉल पर सर्वाधिक भीड़ देखी गयी. इसके अलावा सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, नया राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा विभाग तथा बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र के स्टॉल लगाये गये. कोरका पंचायत में मंईयां सम्मान योजना के 110, अबुआ आवास के 80, जन्म प्रमाण पत्र के 7, मृत्यु प्रमाण पत्र के 4, आय प्रमाण पत्र के 34, निवासी प्रमाण पत्र के 40, नया राशन कार्ड 16, गुरुजी क्रेडिट कार्ड 17, वृद्धा पेंशन 36 और सर्वजन पेंशन योजना के 38 आवेदन प्राप्त हुए. इस अवसर पर संबंधित पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रखंड और अंचल के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. ग्रामीणों ने शिविर में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी और योजनाओं के लाभों को जानने का अवसर प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है