कुर्मी चक उच्च विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक में छात्रों का सम्मान

शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र से किया सम्मानित

By SANJEET KUMAR | December 23, 2025 10:59 PM

गोड्डा सदर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्मी चक में विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य रोहित राय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डीईओ मिथिला टुडू उपस्थित रहीं. बैठक में शत प्रतिशत उपस्थिति, रेल परीक्षा और खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले कुल 49 छात्र-छात्राओं को डीइओ द्वारा अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रभारी प्राचार्य रोहित राय ने बताया कि बैठक में छात्रों की नियमित उपस्थिति, लर्निंग गैप कम करने, मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा परिणाम, विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का उचित उपयोग, स्वच्छता और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अभिभावकों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी. इस अवसर पर मुखिया राम प्रसाद साह, आदित्य कुमार, प्रणव कुमार, कृष्ण कुमार पंडित और विशेश्वर महतो सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है