राम सुंदर राम प्लस टू उच्च विद्यालय बलबड्डा की हीरक जयंती समारोह का शुभारंभ

तीन दिवसीय कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम

By SANJEET KUMAR | December 17, 2025 11:06 PM

मेहरमा के बलबड्डा स्थित राम सुंदर राम प्लस टू उच्च विद्यालय बलबड्डा के 75 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती समारोह बुधवार से शुरू हुआ. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत्त खेल शिक्षक पवन कुमार सिन्हा द्वारा विद्यालय का झंडा फहराकर किया गया. झंडोत्तोलन के दौरान राम सुंदर राम प्लस टू उच्च विद्यालय बलबड्डा और गुरुदेव पब्लिक स्कूल बलबड्डा के छात्रों ने मार्च पास्ट और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिन्हें देखने के लिये आये लोग मंत्रमुग्ध हो गये. कार्यक्रम में खेल शिक्षक के नेतृत्व में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. विद्यालय के छात्रों के अलावा आसपास के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने 1500 मीटर, 1000 मीटर, 500 मीटर दौड़, हाई जंप और लॉन्ग जंप जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया. प्रखंड क्षेत्र में पहली बार इस तरह का आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उत्साह देखा गया. प्रतिभागियों के बीच खुशी का माहौल रहा. समारोह समिति के सचिव धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि हीरक जयंती का समापन 19 दिसंबर को होगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विशिष्ट अतिथि डीसी अंजली यादव, विशेष अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू, सम्मानित अतिथि महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी एवं एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद उपस्थित रहेंगे. समापन अवसर पर स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक, उनके परिजन और खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. 19 दिसंबर को प्रभात फेरी के साथ छात्रों द्वारा संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है