छात्रवृत्ति की मांग को लेकर गोड्डा कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के बैनर तले छात्रों ने सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष से छात्रवृत्ति की सुविधा बंद है, जिसे तत्काल बहाल किया जाना चाहिए. प्रदर्शन में यूजी, बीएड, पीजी समेत विभिन्न वर्गों के विद्यार्थी शामिल थे.
संवाददाता, गोड्डा गोड्डा कॉलेज परिसर में छात्रवृत्ति बहाली की मांग को लेकर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के बैनर तले छात्रों ने सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष से छात्रवृत्ति की सुविधा बंद है, जिसे तत्काल बहाल किया जाना चाहिए. प्रदर्शन में यूजी, बीएड, पीजी समेत विभिन्न वर्गों के विद्यार्थी शामिल थे. अभाविप के अनंत झा ने कहा कि सरकार की नीतियां छात्र विरोधी हैं. छात्रवृत्ति से लेकर रोजगार तक हर क्षेत्र में सरकार विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में लगातार संघर्ष के बाद छात्र या तो नौकरी की उम्मीद छोड़ चुके हैं या पलायन कर गये हैं. राज्य में पढ़नेवाले विद्यार्थियों की स्थिति भी चिंताजनक है, क्योंकि बेहतर शिक्षा के लिए आवश्यक मदद मिलना मुश्किल हो गया है. इसके कारण छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है. अनाथ झा ने कहा कि सरकार के पास सभी योजनाओं के लिए धन उपलब्ध है, लेकिन छात्रवृत्ति के लिए नहीं. अभाविप ने घोषणा की कि वे इस मुद्दे को लेकर व्यापक आंदोलन चलायेंगे. मौके पर छात्र नेता ठाकुर विक्रम सिंह, राजकरण भगत, गोलू राजा, अभिषेक रक्षित, मोहम्मद आरिफ, यासमीन परवीन, ब्यूटी कुमारी सहित कई छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
