सो रही महिला पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सो रही महिला पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
प्रतिनिधि, महागामा. बलबड्डा थाना क्षेत्र के कोकरा खास गांव में घर में अकेली सो रही 50 वर्षीय महिला सैबा देवी को अज्ञात अपराधियों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद थाना पुलिस ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल महागामा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल महिला के सिर और शरीर में गहरे जख्म हैं. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया कि महिला के पति मदन दास महागामा के सरोतिया गांव शादी समारोह में शामिल होने गए थे. घटना के समय बीती रात महिला अपने घर में अकेली सो रही थी, जहां अपराधियों ने हमला किया. सुबह जब परिवार के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे तो महिला को खून से लथपथ पाया गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए महागामा लाया गया. घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
