जल स्रोतों की गणना की रिपोर्ट 15 तक करें जमा : बीडीओ

समीक्षात्मक बैठक में नदारद रहे कर्मियों को किया शो-कॉज

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2025 7:36 PM

गोड्डा. सदर प्रखंड सभागार में मंगलवार को सप्तम लघु सिंचाई जनगणना, आवास, मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम, पाेटो हो खेल मैदान योजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ दयानंद जायसवाल ने की. इस दौरान बीडीओ ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान बीडीओ जायसवाल ने सप्तम लघु सिंचाई जनगणना दो दिनों के अंदर शत-प्रतिशत राजस्व गांवों में सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ करते हुए जलाशयों का गणना 15 दिसंबर तक अवश्य करना है. अबुआ, पीएम जनमन आवास व पीएम आवास का निर्माण कार्य में तेजी लाने समेत आवश्यक दिशा निर्देश देकर लाभुक को प्रेरित कर समय पर आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने तथा मनरेगा विभाग से मजदूरी भुगतान कराने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया. वहीं, मनरेगा योजना की समीक्षा करने के बाद प्रति गांव पांच योजनाओं का डिमांड देने का निर्देश तथा मजदूरों का इ-केवाईसी करने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बिरसा हरित ग्राम योजना में जलकुंड, ””एच”” टेका, सीपीटी घेराव करने का निर्देश जेई, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को दिया. इसके अलावा सोशल ऑडिट का एटीआर अपलोड करने का निर्देश दिया. साथ ही पाटो हो खेल मैदान का जिओ टैग करते हुए कार्य कराना सुनिश्चित करने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया. मौके पर बीपीआरओ, बीपीओ, सहायक व कनीय अभियंता, लेखा सहायक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा बीएफटी शामिल थे.

बैठक में अनुपस्थित कमियों से स्पष्टीकरण

:

बीडीओ ने बताया कि बैठक के दौरान अनुपस्थित कर्मी जेई आदित्य कुमार, राेजगार सेवक राम कुमार मेहरा, मो. तौसीफ, जकी अहमद, इ-केवाईसी का शून्य प्रतिवेदन रहने के कारण भतडीहा व मारखन पंचायत के कर्मी से स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया है.

—————-

समीक्षात्मक बैठक में नदारद रहे कर्मियों को किया शो-कॉज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है