शिकारी गोड्डा ने फुटबॉल फाइनल में जूनियर स्टार को हराया

प्रतिनिधि पोड़ैयाहाट में बजल सोरेन स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल में सरहद शिकारी गोड्डा ने जूनियर स्टार महगामा को एक गोल से हराया। विजेताओं को विधायक प्रदीप यादव ने 1 लाख और उपविजेताओं को 75,000 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए। विधायक ने कहा कि वे इस मैदान को स्टेडियम बनाना चाहते थे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया, इसलिए निकटवर्ती सुग्गा बथान में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे। बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बताया कि प्रतियोगिता से ग्रामीण प्रतिभाएं सामने आती हैं। समारोह में कई नेता और समिति सदस्य उपस्थित थे। खेल के दौरान चीयर गर्ल्स ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2025 7:29 PM

प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट. बजल सोरेन स्पोर्टिंग क्लब काठीबाड़ी गौरीपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव मुख्य अतिथि और बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. फाइनल मुकाबला सरहद शिकारी गोड्डा बनाम जूनियर स्टार महगामा के बीच खेला गया, जिसमें शिकारी गोड्डा एक गोल से विजयी रहा. जूनियर स्टार महगामा टीम उपविजेता रही. विजेता टीम को एक लाख व उपविजेता को 75000 रुपये की राशि विधायक द्वारा दी गयी. इस दौरान विधायक ने कहा कि वे इस मैदान को स्टेडियम बनाना चाहते थे, लेकिन यह व्यक्तिगत लोगों की जमीन होने के कारण नहीं बन पाया. जल्द ही इसके बगल सुग्गा बथान में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि यहां होने वाला खेल संताल परगना का सबसे बड़ा खेल है. उन्होंने कहा कि जब भी क्षेत्र के लोग उन्हें याद करते हैं, वे निश्चित रूप से उनके बीच उपस्थित होने का प्रयास करते हैं. वहीं, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने कहा कि इस प्रतियोगिता से गांव की छिपी हुई प्रतिभा को उभरने का मौका मिलता है. इसमें कमेटी के लोगों की बड़ी भूमिका है. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा, कांग्रेस नेता अजीत महात्मा, कमेटी के अध्यक्ष रामलाल सिंह, संयोजक बेनेडिक हेंब्रम, अनिल, संजय मरांडी, कमेंटेटर विकास बेसरा, आनंद मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे. खेल के दौरान चीयर गर्ल्स आकर्षण का केंद्र रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है