गोड्डा में सड़क हादसों का सिलसिला जारी, 24 घंटे में दो युवकों की मौत

तीन दोस्तों समेत कई लोग घायल, सड़क सुरक्षा पर चिंता बढ़ी

By SANJEET KUMAR | November 24, 2025 10:44 PM

गोड्डा जिले में 24 घंटे के भीतर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गयी. इसके अलावा एक हादसे में तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये. पहला हादसा में गोड्डा-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर रघुनाथपुर हाट के समीप बाइक और जुगाड़ के आमने-सामने टकराने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि युवक की आंत-पेट फट गयी और हाइड्रोसिल भी चूर हो गया. उसे सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन रेफर करने की तैयारी के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के झुंझो पहाड़ निवासी गुलशन कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और शव देखकर बेहोश हो गये. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. दूसरा दुर्घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घाट बंका गांव में 8 नवंबर को हुए सड़क हादसे में घायल युवक भीम साह (42 वर्ष) का इलाज भागलपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था. 23 नवंबर की सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार भीम साह घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया और चालक फरार हो गया. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया. परिजन ने निजी अस्पताल में इलाज कराया. 15 दिनों तक संघर्ष के बाद भी भीम साह की मौत हो गयी. मृतक का शव गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं तीसरा हादसा रविवार की देर शाम गोड्डा-भागलपुर रोड के फोरलेन बाईपास के समीप तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान जितेंद्र कुमार (सरकंडा), सौरभ कुमार (कसबा) और बिट्टू कुमार (गोड्डा) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, वे दोस्त के दुर्घटनाग्रस्त बाइक को उसके घर छोड़कर गोड्डा वापस लौट रहे थे. ओवरटेक करते समय उनकी बाइक कार से टकरा गयी, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. सौरभ ने बताया कि जितेंद्र का पैर टूट गया है. इलाज के बाद कुछ को घर भेज दिया गया.

सड़क सुरक्षा पर बढ़ी चिंता

लगातार हो रहे हादसे सड़क सुरक्षा की ओर चेतावनी दे रहे हैं. लोगों ने तेज रफ्तार और लापरवाही को मुख्य कारण बताया है. प्रशासन और यातायात विभाग की ओर से जागरूकता और सुरक्षा उपायों की मांग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है