युवाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण पर जोर
महागामा में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत संगोष्ठी आयोजित
महागामा विधानसभा क्षेत्र के महुवारा में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद और प्रदेश महामंत्री मुन्ना मिश्रा उपस्थित रहे. संगोष्ठी में आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा, संगठन की भूमिका, युवाओं का सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. अभयकांत प्रसाद ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत तभी संभव है जब गांव, किसान, महिला और युवा आर्थिक रूप से मजबूत हों. उन्होंने स्थानीय रोजगार, कुटीर उद्योगों और कृषि आधारित उद्योगों के विस्तार पर जोर दिया. प्रदेश महामंत्री मुन्ना मिश्रा ने संगठन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सेतु का काम कर रहे हैं. जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने युवाओं से स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग और नवाचार अपनाने का आह्वान किया. संगोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, मंडल महामंत्री पवन साह, मंडल मंत्री मुन्ना झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में संगठन की मजबूती और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
