किसानों के बीच धान व मूंगफली के बीज का वितरण

लहठी और समरी पंचायत के किसानों को उपलब्ध कराया बीज

By SANJEET KUMAR | June 19, 2025 11:11 PM

महगामा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि तकनीकी केंद्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों के बीच धान और मूंगफली के बीज का वितरण किया गया. इस दौरान लहठी और समरी पंचायत के किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया. मौके पर लहठी पंचायत के 70 किसानों को मूंगफली के बीज और समरी पंचायत के 50 किसानों को धान के बीज वितरित किया गया. इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशि शिखर सिंह ने बताया कि ब्लॉक चैन सिस्टम के माध्यम से बीज वितरण निःशुल्क किया जा रहा है, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की अतिरिक्त आर्थिक परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. बताया कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को बेहतर कृषि संसाधन उपलब्ध कराकर उनकी पैदावार को बढ़ावा देना है. बीटीएम सुनील कुमार ने जानकारी दिया कि यह योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का हिस्सा है. इसके तहत किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस पहल से किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीजों के माध्यम से कृषि उत्पादन में सुधार करने का अवसर मिलेगा. मौके पर किसानों को कृषि संबंधित तकनीकों और योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने और आधुनिक उपकरणों का उपयोग करने की सलाह दी, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है