गांधी मैदान में गूंजे देशभक्ति के नारे, परेड रिहर्सल से दिखा आजादी का उत्साह
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर स्कूली बच्चों, एनसीसी और स्काउट-गाइड ने किया अभ्यास
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर गोड्डा के गांधी मैदान में सोमवार को परेड का रिहर्सल धूमधाम से किया गया. मैदान में कदमों की थाप, अनुशासित चाल और भारत माता की जय के नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया. रिहर्सल में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट-गाइड के सदस्य शामिल हुए. सार्जेंट मेजर की देखरेख में प्रतिभागियों को सही चाल, मोड़ और सलामी देने की विधियां सिखायी गयी. सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन और उत्साह के साथ अभ्यास किया. बच्चों ने वर्दीधारी होकर तिरंगे की रिबन और सजी हुई पंक्तियों में परेड करते हुए वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयघोष लगाये. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी अभ्यास स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की और परेड को और भी आकर्षक और अनुशासित बनाने के निर्देश दिये. ज्ञात हो कि 15 अगस्त को गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में यही परेड मुख्य आकर्षण होगी. जिला प्रशासन इसे भव्य और यादगार बनाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक संध्या की तैयारी जोरों पर
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर भवन, भतडीहा में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को गोढ़ी विवाह भवन में एक दिवसीय स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस स्क्रीनिंग में जिले के कुल 34 शैक्षणिक व सांस्कृतिक संस्थानों ने भाग लिया. स्क्रीनिंग में नव प्रभात मिशन स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय (गोड्डा, महागामा, पथरगामा, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी), पी एंड डी डांस एकेडमी, नटराज डांस एकेडमी, डॉल्फिन डांस एकेडमी, रेनबो म्यूजिकल ग्रुप, गुरुकुल डांस एकेडमी सहित अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का समन्वय कर रहे सुरजीत झा ने बताया कि प्रस्तुत किये गये सभी कार्यक्रमों का मूल्यांकन विशेषज्ञों की समिति द्वारा किया गया. समिति के संयोजक सह जिला खेल एवं कला-संस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो की देखरेख में अबुल कलाम आज़ाद, मनीष कुमार सिंह, मो. इस्लाम, अमरेंद्र सिंह, संजीव कुमार झा, मोनालिसा कुमारी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे. श्री झा ने बताया कि प्रस्तुतियों में से श्रेष्ठ कार्यक्रमों का चयन कर मंगलवार को इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी. चयनित प्रस्तुतियों को 14 अगस्त को नगर भवन में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
