लांगड़े नृत्य व ड्रामा में दिखी संताली संस्कृति, बंटे पुरस्कार

महागामा के दियाजोरी चौक पर अमर शहीद सिदो कान्हू की जयंती पर आयोजित मेला का समापन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2025 7:19 PM

अमर शहीद सिदो-कान्हू की जयंती पर दियाजोरी चौक पर लगा मेला प्रतिनिधि, महागामा महागामा के दियाजोरी चौक पर अमर शहीद सिदो कान्हू की जयंती पर आयोजित मेला का समापन हो गया. इस दौरान बीडीओ सोनाराम हांसदा, समाज सेवी बेटा राम मुर्मू, मुखिया प्रतिनिधि परवेज आलम, पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सोरेन, गंगाराम टुडू, होपन हांसदा, जिकेश मुर्मू, त्रिभुवन टुडू, हेमलाल मुर्मू, देवीलाल सोरेन, राजेंद्र टुडू समेत अन्य लोगों ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस अवसर पर एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. मेला में पारंपरिक लांगड़े नृत्य व संथाली ड्रामा का आयोजन किया गया. इस दौरान संताली संस्कृति से लोगों को रूबरू कराया गया. नाटक देखने के लिए क्षेत्र के लोगों की भीड़ लगी रही. मुख्य अतिथि बीडीओ सोनाराम हांसदा ने अमर शहीद सिदो-कान्हू की जीवनी पर प्रकाश डाला. ड्रामा में प्रथम स्थान लाने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार 15 हजार, द्वितीय पुरस्कार 12 हजार तथा तृतीय पुरस्कार नौ हजार प्रदान किया गया. लांगडे नृत्य में प्रथम स्थान लाने वाली टीम को 13 हजार तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 10 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 8 हजार रुपये प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. मेला का समापन देर शाम हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है