पथरगामा में बाइक और कार की भीषण टक्कर में युवक की मौत

रंगमटिया के समीप सड़क जाम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By SANJEET KUMAR | August 11, 2025 11:12 PM

पथरगामा-महागामा एनएच पथ पर सोमवार को बाइक और कार की आमने-सामने की भीषण टक्कर में 35 वर्षीय युवक राधे महतो की मौत हो गयी. मृतक रंगमटिया गांव निवासी था और बोआरीजोर में जेएसएलपीएस में कार्यरत था. हादसा सुंदर नदी पुल के आगे हुआ, जब वह रोज की तरह बाइक से ड्यूटी जा रहा था. तेज रफ्तार से आ रही ग्रैंड विटारा (संख्या जेएच 01एडी 1875) से बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि राधे महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल पथरगामा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, जिससे माहौल गमगीन हो गया. गुस्साये ग्रामीणों व परिजनों ने रंगमटिया के समीप सड़क को जाम कर दिया, जो समाचार लिखे जाने तक जारी था. स्थानीय लोग मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस स्थिति पर नजर बनाये हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है