तेज रफ्तार हाइवा ने बच्चे का पैर कुचला, हालत गंभीर

हादसे के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों में आक्रोश, सेफ जोन में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगानी की उठी मांग.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2025 6:24 PM

हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमाहारा मोड़ के पास घटना प्रतिनिधि, हनवारा हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमाहारा मोड़ के पास तेज रफ्तार हाइवा ने 10 वर्षीय बालक अबिदुल्ला का पैर कुचल दिया. बालक भैरोचक निवासी मो मिनहाज का पुत्र है. हादसा के वक्त बच्चा भोज खाकर गांव लौट रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा (डब्लूबी 57/ 09438) ने अचानक बच्चे को अपनी चपेट में लिया लिया. पैर कुचल गया है. हादसे के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों और परिजनों में आक्रोश दिखा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों के अनुसार गोबिंदपुर से हनवारा तक का इलाका ‘सैफ जोन’ घोषित है. भारी वाहनों की आवाजाही बंद है. इसके बावजूद बड़े वाहन प्रवेश कर जाते हैं. पुलिस ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर गंभीर नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग में भारी वाहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चलते हैं. ट्रैफिक विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लोगों ने दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. कहा कि सेफ जोन में ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से लागू कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है