हाइवा के धक्के से मवेशी की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

गोढ़ी चौक के पास गुरुवार की अल सुबह तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग आधे घंटे तक रोड जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2025 6:55 PM

प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा–भागलपुर मुख्य सड़क पर गोढ़ी चौक के पास गुरुवार की अल सुबह तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग आधे घंटे तक रोड जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि घटना की सूचना नगर प्रशासक और पुलिस को दी गयी, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा. बाद में सड़क जाम की सूचना मिलने पर गोड्डा नगर परिषद के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. मृत गाय को ट्रैक्टर में लोड कर ले जाने के बाद जाम समाप्त हो गया. बताते चलें कि गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों, गलियों और बाजारों में हर जगह गाय, बछड़े, सांड और कुत्तों का झुंड खुलेआम घूमता रहता है. यह स्थिति न सिर्फ शहर की छवि को धूमिल कर रही है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है