अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल

टेंपो पलटने से लौगांय गांव निवासी गुलाम रब्बानी (16) व मेदनीचक बसंतराय निवासी रोशन खातून (15) गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By SANJEET KUMAR | December 11, 2025 11:08 PM

महागामा. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना में कुसमी गांव के पास अनियंत्रित टेंपो पलटने से लौगांय गांव निवासी गुलाम रब्बानी (16) व मेदनीचक बसंतराय निवासी रोशन खातून (15) गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया. दूसरी घटना करनू गांव में हुई, जहां बाइक सवार वकील यादव 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक अनियंत्रित होने के कारण बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गयी. इलाज रेफरल अस्पताल महागामा में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है