कोयला व गिट्टी लदे हाइवा पलटे, बाल-बाल बचे चालक

दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की अलसुबह दो हादसे हो गये

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2025 6:05 PM

पोड़ैयाहाट में कठौन व गोड्डा में समाहरणालय के पास हुई घटना प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा–हंसडीहा मुख्य मार्ग पर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की अलसुबह दो हादसे हो गये. दोनों ही घटना में चालकों को नींद आने के कारण हाइवा के पलटने की जानकारी मिली है. पहला हादसा पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कठौन गांव के पास हुआ, जहां हंसडीहा की ओर जा रहा कोयला लदा हाइवा चालक को नींद आने से सड़क किनारे पलट गया. इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. हादसे के बाद सड़क किनारे कोयला बिखर गया. पुलिस यह जांच कर रही है कि कोयला वैध है या अवैध. वहीं दूसरा हादसा गोड्डा के नये समाहरणालय के पास हुआ. गिट्टी लादकर हंसडीहा की ओर जा रहा हाइवा चालक को नींद आने से सड़क से नीचे उतरकर पलट गया. घटना के बाद मजदूर हाइवा से गिट्टी निकालने में जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है