बसंतराय में निर्विरोध चुने गये राजद प्रखंड उपाध्यक्ष हजरत अली

प्रखंड कमेटी के पुनर्गठन के तहत राजद कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय

By SANJEET KUMAR | December 2, 2025 10:44 PM

बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में सोमवार को राजद प्रखंड उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो एहतेशामुल हक ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी राजद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से हजरत अली को प्रखंड उपाध्यक्ष के रूप में चुना. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष एहतेशामुल हक ने बताया कि राजद जिला अध्यक्ष के निर्देश पर प्रखंड सहित अन्य समितियों का पुनर्गठन किया जा रहा है. उसी क्रम में बसंतराय प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया और हजरत अली को प्रखंड उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. उन्हें प्रखंड और पंचायत कमेटी के सहयोग से पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गयी है. नव निर्वाचित प्रखंड उपाध्यक्ष हजरत अली ने प्रखंड अध्यक्ष और मंत्री संजय प्रसाद यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाकर राजद को मजबूत करेंगे. मौके पर अज़हर अहमद, मुहम्मद परवेज हसनैन, जमील अख़्तर, मो मोजीब और मो इमरान सहित कई राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है