महागामा में 30 वर्षीय युवक ने फंदे से झुलकर की आत्महत्या

आत्महत्या के कारणों का अब तक नहीं चल सका पता

By Prabhat Khabar Print | April 21, 2024 11:44 PM

गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के बुद्धनगर स्थित एक मकान में युवक ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली. युवक का नाम राजेश कुमार (30 वर्ष) है. घटना की जानकारी महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह को मिलते ही ऑन ड्यूटी पुलिस अवर निरीक्षक मनोज पाल व योगेश्वर उरांव घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि कपिल महाराणा का पुत्र राजेश कुमार अपने ससुराल शादी के कार्यक्रम में आया हुआ था. रविवार को मृतक के ससुराल में बरात आने वाली थी. वहीं मृतक राजेश शराब का सेवन करता था. इसकी शादी कुछ साल पहले महागामा के बुद्धनगर में हुई थी. उसे एक छोटी बेटी भी है. यह खबर पूरे महागामा में आग की तरह फैल गयी. मृतक को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस द्वारा पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया. पूरे मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि प्रथम दृष्टिया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. अनुसंधान जारी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी. रविवार की शाम में बारात आने वाली थी. वहीं पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.

Next Article

Exit mobile version