तीन दशक से पोड़ैयाहाट के बांझी रोड दुर्गा मंदिर में हो रही है पूजा

विजयदशमी पर होता है रावण दहन, आकर्षण का केंद्र बना मंदिर परिसर

By SANJEET KUMAR | September 22, 2025 10:21 PM

पोड़ैयाहाट के बांझी रोड दुर्गा मंदिर में पिछले लगभग तीन दशकों से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना हिंदी पद्धति के अनुसार की जा रही है. बुजुर्ग दीपनारायण भगत ने बताया कि वर्ष 1997 में यहां पहली बार दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई थी. तभी से यह परंपरा निरंतर जारी है और प्रत्येक वर्ष श्रद्धा और भव्यता के साथ पूजा का आयोजन होता है. पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव भगत ने बताया कि इस वर्ष विशेष कारीगरों की सहायता से मंदिर को भव्य व आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. साथ ही मेला में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्वयंसेवकों की तैनाती की गयी है. इस मंदिर की एक विशेष परंपरा विजयदशमी के दिन रावण दहन की भी है. स्थानीय लोग इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानते हैं और उत्साह के साथ इसमें भाग लेते हैं. यह आयोजन क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक विरासत बन चुका है, जो हर वर्ष लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है