रांची ने गुमला को 199 रनों के बड़े अंतर से हराया

टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत, लीग मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर रांची

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:58 PM

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में रांची ने गुमला को 199 रनों से पराजित कर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. रांची की टीम अपने सभी लीग मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 316 रनों का स्कोर खड़ा किया. प्रिंस कुमार सिंह ने 105 रनों की पारी खेली. टीम के कप्तान एवं रणजी खिलाड़ी राजनदीप सिंह ने सिर्फ 27 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होंने चार गगनचुंबी छक्के लगाये. आर्यन राज ने 56 रन बनाये. जवाब में गुमला की टीम सिर्फ 117 रनों पर ऑल आउट हो गयी. अतुल राज ने सर्वाधिक 37 रन बनाये. साहिल विल्सन ने पांच विकेट प्राप्त किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार द्वारा रांची के प्रिंस कुमार सिंह को ट्रॉफी एवं 5000 की नकद राशि प्रदान की गयी. रांची की टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला तीन मार्च को ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ गांधी मैदान में खेला जायेगा. इस अवसर पर पर्यवेक्षक काजल दास, अंपायर उमेश पाठक, इफ्तेखार शेख स्कोरर के अलावा क्रिकेट संघ के संयोजक संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, इंतेखाब आलम, मुकेश मंडल, अवधेश कुमार, सनम कुमार, विजय कुमार, प्रभु, अंजन, राहुल, कन्हैया, संजीव सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है