छत से गिर कर रामगढ़ का युवक घायल, स्थिति गंभीर
परिजनों ने बताया कि एस्बेस्टसयुक्त छत पर काम कर रहा था. वहां से काम करने के दौरान गिर गया. गिरने के बाद युवक जमीन पर सीधे छड़ युक्त पीलर पर गिर गया. सिर फट गया.
रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सलैया गांव की घटना प्रतिनिधि, गोड्डा दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सलैया गांव में युवक जगदीश मंडल छत से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि एस्बेस्टसयुक्त छत पर काम कर रहा था. वहां से काम करने के दौरान गिर गया. गिरने के बाद युवक जमीन पर सीधे छड युक्त पीलर पर गिर गया. सिर फट गया. घटना सुबह की बतायी जाती है. घायल युवक के सिर का आधा हिस्सा गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद युवक को रामगढ़ से सीधे उपचार के लिए परिजनों ने गोड्डा लाया. सदर अस्पताल में युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है. चिकित्साकर्मियों ने बताया कि घायल युवक को खून बह चुका है. तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया है. हालत स्थिर है. बेहतर उपचार करने की सलाह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
