कलश यात्रा के साथ मोहनी गांव में राम कथा शुरू

251 कन्याओं ने दिग्घी पोखर से कलश में पवित्र जल भरकर विभिन्न गांवों का भ्रमण कर वापस मोहानी हटिया कथा स्थल तक पहुंची, जहां मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2025 8:32 PM

प्रतिनिधि, महागामा प्रखंड क्षेत्र के मोहनी गांव में नौ दिवसीय राम कथा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान 251 कन्याओं ने दिग्घी पोखर से कलश में पवित्र जल भरकर विभिन्न गांवों का भ्रमण कर वापस मोहानी हटिया कथा स्थल तक पहुंची, जहां मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित की गयी. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सेवा को लेकर समाजसेवियों द्वारा जगह- जगह स्टाल लगाकर शरबत पानी पिलाया गया. जय श्री राम व श्री राधे के जय घोष से माहौल भक्तिमय हो गया. कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्ति- भजन के धुन पर थिरकते हुए साथ चल रहे थे. वहीं राम कथा आयोजन को लेकर बताया गया कि नौ दिनों तक अयोध्या से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक रामदास जी महाराज द्वारा कथा वाचन किया जायेगा. कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. कथा को लेकर ग्रामीणों में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है. मौके पर मुखिया धर्मेंद्र कुमार पासवान, सुभाष यादव, देवेंद्र यादव, राजीव पासवान, राजेश कुमार साह, हरिल यादव, पलटू साह, रामचंद्र पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है