महागामा में रक्तदान शिविर आयोजित, 44 यूनिट रक्त संग्रहित

जनप्रतिनिधियों, कर्मियों और स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

By SANJEET KUMAR | August 20, 2025 11:48 PM

महागामा प्रखंड कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहम्मद खालिद अंजुम एवं बीपीआरओ आलोक कुमार ने रक्तदान कर किया. इस अवसर पर कुल 44 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. शिविर में कार्यालय कर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. डॉ. खालिद अंजुम ने बताया कि रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है. रक्त का कोई विकल्प नहीं होता और यह केवल इंसान द्वारा ही दान किया जा सकता है. एक यूनिट रक्त किसी गंभीर रोगी, गर्भवती महिला, दुर्घटना पीड़ित या थैलेसीमिया ग्रस्त मरीज के लिए जीवनदायी सिद्ध हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान से स्वयं दानकर्ता के स्वास्थ्य को भी लाभ मिलता है, क्योंकि इससे शरीर में नयी रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में एसडीओ आलोक वरण केसरी, बीडीओ सोनाराम हांसदा, रक्त अधिकेंद्र गोड्डा के डॉ. महमूद आलम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा के स्वास्थ्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. शिविर ने न सिर्फ लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ायी, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी नई दिशा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है