महगामा में आज होगा जनशिकायत समस्याओं का समाधान

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2025 7:22 PM

प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी महागामा के ऊर्जानगर विवाह भवन में बुधवार को जनशिकायतों का समाधान होगा. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देश पर महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद की उपस्थिति में लंबित मामलों का का समाधान किया जायेगा. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत चाहे कोई भी व्यक्ति कानूनी प्रक्रिया के दाव-पेच में फंसकर परेशान हो रहे हैं. वह बुधवार को जन शिकायत समाधान के जरिए मामले का निष्पादन करा सकते हैं. चाहे जिस प्रकार का मामला हो. उन्होंने बताया कि इसको लेकर क्षेत्र के अंतर्गत हर गांव घरों के साथ साथ लगने वाली हाट बाजारों में माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ साथ लोगों को बताया जा रहा है कि अगर आप किसी भी मामले में परेशान हो रहे हैं तो आपके समाधान को लेकर शिविर लगाया जा रहा है. आप अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं. इस दौरान थाना के अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है