संडे बंद करने के विरोध में कोल कर्मियों ने किया प्रदर्शन
संडे की मांग को लेकर परियोजना कर्मियों ने तीसरे दिन भी किया धरना प्रदर्शन
बोआरीजोर. राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय के मुख्य द्वार के पास संडे की मांग को लेकर परियोजना कर्मी ने तीसरे दिन मंगलवार को भी प्रदर्शन किया. परियोजना कर्मी ने कहा कि परियोजना प्रबंधन की मनमानी से एरिया कार्यालय में कार्यरत कर्मी का संडे काटा गया है, यह बिल्कुल उचित नहीं है. मजदूर एकजुट होकर आंदोलन कर रहा है. प्रबंधन को मजदूर का बात मानना पड़ेगा. परियोजना में कार्यरत अधिकतर कर्मी अपनी कीमती जमीन देकर नौकरी प्राप्त की है तथा जमीन लेते समय प्रबंधन ने सभी सुविधाएं देने की बात कही थी. कर्मी ने कहा कि जब तक प्रबंधन मांग पूरी नहीं करता है. तब-तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, मजदूरों के आंदोलन से तीसरे दिन भी एरिया कार्यालय में काम बंद रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
