झामुमो की बैठक में चुनावी रणनीति और संगठन सुदृढ़ीकरण पर चर्चा

नगर निकाय चुनाव की तैयारियों, बीएलए नियुक्ति और सदस्यता रसीद की समीक्षा

By SANJEET KUMAR | October 25, 2025 11:20 PM

झामुमो महागामा प्रखंड कमेटी की बैठक ऊर्जानगर, राजमहल हाउस में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अजीजुद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष प्रेम नंदन मंडल उपस्थित रहे. बैठक के दौरान आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों, नगर कमेटी के विस्तार, बीएलए नियुक्ति, सदस्यता रसीद और पार्टी से जुड़े अन्य कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. जिला अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिये. बैठक में जिला सचिव वासुदेव सोरेन, केंद्रीय समिति सदस्य श्रवण कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना खुशीद, मृत्युंजय प्रसाद सिंह, मोहम्मद अरगमान, मोहम्मद रहीम अंसारी, देवराज कुमार, रामजी मुर्मू, देवीलाल सोरेन, एहतेशाम, आलमगीर आलम, मनोरंजन पासवान, मोहम्मद सुल्तान, मसूदन उरांव, दिवाकर स्मृति, लक्ष्मण साह, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, मोहम्मद शौकत, मोहम्मद जहांगीर, अरुण टुडू, प्रकाश मुर्मू सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे. पार्टियों की मजबूती और आगामी चुनाव में रणनीति को लेकर हुई इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभायी. जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी संगठन को मज़बूत करना और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करना चुनावी सफलता की कुंजी है. बैठक का समापन आगामी कार्यक्रमों और संगठन सुदृढ़ीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाने के संदेश के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है