बरमसिया गिरजाघर में धूमधाम से मना प्रभु यीशु का जन्मोत्सव
प्रार्थना, बाइबल पाठ और कैरोल का हुआ आयोजन, आकर्षक रूप से सजे चर्च
पथरगामा प्रखंड के कस्तूरिया पंचायत अंतर्गत बरमसिया गिरजाघर में गुरुवार को प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर क्रिसमस समारोह धूमधाम से मनाया गया. सुबह 10 बजे से प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें फादर ने प्रार्थना कर बाइबल पाठ कराया. इस अवसर पर मिशनरी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आसपास के इलाकों से ईसाई धर्मावलंबी गिरजाघर में उपस्थित थे. फादर ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु ने शांति का संदेश दिया था और समाज तथा देश में शांति, प्रेम और भाईचारे को कायम रखना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इससे देश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा. समारोह में कैरोल सॉन्ग गाये गये और बच्चों का बैप्टिज़्म भी किया गया. इसके साथ ही बरमसिया गिरजाघर के प्रार्थना सभा हॉल को रंग-बिरंगे गुब्बारे और झालरों से सजाकर आकर्षक रूप दिया गया. गिरजाघर परिसर में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की याद में फूल-पत्ती से सजावट कर चरनी का निर्माण भी किया गया. इससे पहले बुधवार की रात 11 बजे से प्रार्थना सभा आयोजित की गयी थी. रात्रि 12 बजे के बाद प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बाइबल पाठ और भजन का आयोजन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
