हंसडीहा-भागलपुर मार्ग पर पकड़ा गया तीन ओवरलोड गिट्टी लदा हाइवा

पोड़ैयाहाट में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

By SANJEET KUMAR | November 20, 2025 11:06 PM

गोड्डा पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग के कमराडोल चेकपोस्ट पर तीन ओवरलोड गिट्टी लदे हाइवा पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि चेकपोस्ट पर वाहनों की नियमित जांच के दौरान दुमका की ओर से आ रहे इन तीन वाहनों की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि सभी वाहन बिना कागजात के ओवरलोड परिवहन कर रहे थे. प्रभारी थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि महालक्ष्मी के नाम पर परिचालित ये वाहन बॉर्डर क्षेत्र में पकड़े गये. वरीय अधिकारी एवं परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है और आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है