बोआरीजोर में टेंपो की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो घायल

अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस

By SANJEET KUMAR | December 1, 2025 11:15 PM

बोआरीजोर थाना क्षेत्र के श्रीपुर बाजार से बोआरीजोर मुख्य मार्ग, ढूंढरी चौक के पास सोमवार को अज्ञात टेंपो के धक्के से मोटरसाइकिल सवार अमित मिर्धा और अर्जुन मिर्धा (ग्राम ढुंढरी) गंभीर रूप से घायल हो गये. थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव ने बताया कि दोनों युवक अपने घर से बोआरीजोर हाट जा रहे थे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे टेंपो ने मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी स्नेहलता मुर्मू घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोआरीजोर में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार अमित मिर्धा के सिर में गंभीर चोट आयी है और उनका दाहिना हाथ टूट गया है. वहीं अर्जुन मिर्धा का भी दाहिना हाथ टूट गया है. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर किया गया. पुलिस अज्ञात टेंपो की तलाश कर रही है और दुर्घटना की पूरी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है