मिश्रगंगटी में नाले से व्यक्ति का शव बरामद

पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस

By SANJEET KUMAR | November 24, 2025 10:49 PM

ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मिश्रगंगटी यादव टोला मुख्य मार्ग के किनारे स्थित एक नाले में सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने शव की पहचान 40 वर्षीय मुकेश मिश्रा उर्फ बांगत मिश्रा, पिता स्वर्गीय सहदेव मिश्रा, के रूप में की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि मृतक की मौत रात्रि में शराब के सेवन या सुबह शौच के दौरान नाले में गिर जाने से हो सकती है. हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा. बताया गया कि मृतक मूल रूप से मेहरमा प्रखंड के प्रतापपुर गांव का निवासी था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मिश्रगंगटी यादव टोला में घर बनाकर अकेले रह रहा था. ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और न ही किसी प्रकार का आवेदन दिया है. मामले में यूडी केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है