पुलिस ने स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का किया वितरण

पुलिस आपकी दुश्मन नहीं, बल्कि दोस्तस : थाना प्रभारी

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 11:37 PM

गोड्डा के सुंदरपहाड़ी स्थित बड़ा डागापाड़ा में पुलिस की गोली से हरि नारायण पहाड़िया के मौत की घटना को लेकर सुंरपहाडी थाना की पुलिस द्वारा लगातार पहाड़िया गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया जा रहा है तथा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यह विश्वास जगाने का प्रयास किया जा रहा है कि पुलिस आपकी दुश्मन नहीं, बल्कि दोस्त है. इस कड़ी में बुधवार को सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस द्वारा बड़ा पाकतरी पंचायत अंतर्गत ग्राम गढ़ सिंगला स्थित दिवा कालीन पहाड़िया प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के बीच स्कूली समान का वितरण किया गया. सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी ध्रुव कुमार द्वारा बेहतर पुलिसिंग के तहत बैग एवं शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया . जिससे बच्चों की अभिभावक एवं बच्चे काफी प्रसन्न मुद्रा में दिखे. उसके बाद आम ग्रामीणों से जन संपर्क भी कर मोबाइल नंबर देते हुए आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना होने पर भी पुलिस को अवश्य सूचना दें. जिससे पुलिस आपकी मदद कर सकें. बताया कि पुलिस के प्रति पहाड़िया समुदाय में बढ़े अविश्वास की खाई को पाटने के लिए पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version