150 लीटर देसी शराब बरामद, 500 केजी जावा महुआ किया गया नष्ट

पथरगामा के दिग्घी में अवैध शराब निर्माण के मामले में पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 11:32 PM

गोड्डा जिले के पथरगामा के दिग्घी गांव में शुक्रवार को अवैध शराब निर्माण को लेकर कार्रवाई की गयी है. उत्पाद विभाग की पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तकरीबन 150 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है. वहीं 500 किलो जावा महुआ भी बर्बाद किया गया. इस मामले में टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुल पांच भट्ठियों को नष्ट किया गया है. उत्पाद विभाग के पदाधिकारी नीलेश सिन्हा ने बताया कि टीम को देखकर देसी शराब कारोबारी घर छोड़कर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को चिह्नित किया है. श्री सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां अवैध रूप से देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है. इसको लेकर टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पूरे मामले में एक्शन लिया है. बताया कि अभी लोस चुनाव को लेकर जिले भर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. जिले में एक जून को चुनाव होना है, ऐसे में पूरी टीम जोरशोर से कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version