गोड्डा में विवाह भवन के सामने से चार पहिया वाहन चोरी
पुलिस ने सीसीटीवी की जांच के बाद नहीं देखी वाहन की तस्वीर
ठंड का मौसम शुरू होते ही चोर गिरोह गोड्डा क्षेत्र में सक्रिय हो गये हैं. गुरूवार की रात को भागलपुर मुख्य मार्ग पर एक निजी विवाह भवन के सामने एक चार पहिया वाहन चोरी हो गया. जानकारी के अनुसार, भागलपुर जिले के नवगछिया से आयी बारात के दौरान रात करीब एक बजे स्कॉर्पियो वाहन चोरी होने की घटना घटी. पीड़ित वाहन चालक ने नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में बताया गया कि तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर वाहन लेकर फरार हो गये. शिकायत के बाद नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और विवाह भवन से लेकर गोढी दुर्गा मंदिर तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. पुलिस ने रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन वाहन की तस्वीर प्राप्त नहीं हुई, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने कहा कि चोरी की घटना की गहन जांच जारी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
