सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए दिलाई गयी शपथ

महागामा. डीएवी स्कूल ऊर्जा नगर में परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2025 7:57 PM

प्रतिनिधि, महागामा. डीएवी स्कूल ऊर्जा नगर में परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि डीटीओ कंचन भदोरिया ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षित सड़क यात्रा के महत्व से अवगत कराया. उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक यातायात नियमों का पालन करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे. डीटीओ ने छात्रों से अपील की कि वे अपने माता-पिता व अभिभावकों को दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां बड़े हादसों को रोक सकती है, इसलिए हमें स्वयं सजग होना होगा और समाज को भी जागरूक करना होगा. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेशों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया. बच्चों ने इन कलाकृतियों में ट्रैफिक सिग्नल, हेलमेट के महत्व, गति सीमा का पालन करने और सीट बेल्ट के उपयोग जैसे अहम संदेशों को रेखांकित किया. प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्घटना से देर भली कहावत को जीवन में उतारना जरूरी है. उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग न सिर्फ चालक की बल्कि पूरे परिवार की सुरक्षा से जुड़ा होता है. प्राचार्य ने छात्रों से अपील की कि वे घर-परिवार और समाज में सड़क सुरक्षा के दूत बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है