बाबा एफसी बोआरीजोर ने जीता फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब
डॉ. भीमराव अंबेडकर क्लब के तत्वाधान में खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
जामु झरना पंचायत के डबरा गांव के खेल मैदान में रविवार को आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ. फाइनल मैच में बाबा एफसी क्लब, बोआरीजोर की टीम ने यूनियन बॉस क्लब, गोड्डा को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया. विजेता टीम को ग्राम प्रधान सुनील मरांडी ने 30 हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम गोड्डा को 20 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रतियोगिता में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए भी विशेष मैच आयोजित किये गये, जिसमें पुलिस टीम साहिबगंज ने वास्कोडीह मंडरो को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. इस श्रेणी में विजेता टीम को 15 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. अतिथियों ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जबकि वरिष्ठ वर्ग में 8 टीमों ने हिस्सा लिया. सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन और खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया. आयोजन समिति डॉ. भीमराव अंबेडकर क्लब, डबरा के सदस्यों की मेहनत की सराहना की गयी. मौके पर क्लब अध्यक्ष गोपाल किस्कू, सचिव मानवेल मरांडी, बिहारी किस्कू सहित कई खेल प्रेमी और ग्रामीण उपस्थित रहे. खिलाड़ियों और आयोजकों को उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
