शहीद श्रवण उरांव की याद में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज

प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार और बंगाल के खिलाड़ी लेंगे भाग

By SANJEET KUMAR | November 25, 2025 11:17 PM

चपरी पंचायत स्थित देवघर मोड़ कुर्पटी के खेल मैदान में शहीद श्रवण उरांव की याद में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज 29 नवम्बर से होगा. आयोजन समिति के मिहिर महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों के लिए ठहराव, भोजन और पानी की समुचित व्यवस्था समिति द्वारा सुनिश्चित की जाएगी. प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विधायक सह मंत्री दीपिका पांडेय सिंह द्वारा किया जाएगा. प्रतियोगिता की तैयारियों के तहत ग्राउंड की लेबलिंग और मंच निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंत्री के हाथों पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे. इस मौके पर गुड्डू प्रसाद महतो, संतोष उरांव, राजू कुजूर, निर्मल कुजूर, राहुल एक्का, ईश्वर एक्का, राजकुमार कुजूर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है