पूजा आयोजन में सरकार के दिशा-निर्देशों का करें पालन : एसडीपीओ

मेहरमा में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

By SANJEET KUMAR | September 21, 2025 11:04 PM

आज से प्रारंभ हो रही दुर्गा पूजा को लेकर मेहरमा थाना परिसर में शांति समिति की अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने की. बैठक में मुख्य अतिथि महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ अभिनव कुमार, सीओ मदन महली, इंस्पेक्टर रूबी मिंज के साथ-साथ पिरोजपुर, इटहरी और सुखाड़ी दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्यों तथा थाना क्षेत्र के अन्य गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे. बैठक के दौरान एसडीपीओ ने पूजा कमेटी के सदस्यों से पूजा-कार्यक्रम के संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने सभी से कहा कि पूजा आयोजन सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही संपन्न कराया जाये. युवाओं को वोलेंटियर के रूप में अधिक से अधिक शामिल किया जाये और वोलेंटियर बिल्ला पर नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित हो. एसडीपीओ ने विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और निर्धारित मार्ग से ही समय पर विसर्जन करने का निर्देश दिया. मौके पर नरेंद्र शेखर आजाद, सुशील साह, गौतम कुमार, निर्मल पोद्दार, मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. पूजा की सफल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्नता के लिए सभी पक्ष मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है