महागामा में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के बीच निशुल्क उपकरण वितरित

पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बांटे उपकरण

By SANJEET KUMAR | December 18, 2025 11:19 PM

शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बांटे उपकरण महागामा प्रखंड कार्यालय प्रांगण में एलिम्को द्वारा आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे सिंह ने दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किये. इस अवसर पर 79 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 33 वरिष्ठ नागरिकों को वाकिंग स्टिक, व्हीलचेयर, कमर बेल्ट, बैशाखी सहित अन्य उपकरण तथा चार दिव्यांगों को बैटरी संचालित साइकिल प्रदान की गयी. मंत्री श्रीमती पांडेय सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि दिव्यांगजनों का आत्मसम्मान, स्वावलंबन और सामाजिक सहभागिता बढ़ाने के लिए ऐसे उपकरण महत्वपूर्ण साधन हैं. उन्होंने कहा कि यह उपकरण दिव्यांगजन के दैनिक जीवन को सुगम और सम्मानजनक बनाने में सहायक होंगे और उन्हें सामान्य जीवन जीने में मदद करेंगे. मंत्री ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखना और उनकी भावनाओं का सम्मान करना आवश्यक है. इस अवसर पर मंत्री ने किसानों को भी प्रोत्साहित किया कि वे पैक्स के माध्यम से धान बेचें और एकमुश्त भुगतान प्राप्त करें. उन्होंने बताया कि अगले वर्ष धान के समर्थन मूल्य में बोनस भी दिया जाएगा, जिससे किसान अधिक मुनाफा कमा सकेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमेशा किसानों के कल्याण और उनकी आय बढ़ाने के लिए चिंतित है और सक्रिय रूप से काम कर रही है. कार्यक्रम में बीडीओ सोनाराम हांसदा और सीओ डॉ. खगेन महतो द्वारा मंत्री का पौधा देकर स्वागत किया गया. साथ ही एसडीओ आलोक वरण केसरी, एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी, प्रमुख अफसाना बानो, 20 सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है