अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में पलामू ने आठ विकेट से बोकारो को हराया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बोकारो टीम ने 40 ओवर के खेल में आठ विकेट के नुकसान पर 166 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पलामू की टीम ने 35.3 ओवर में महज दो विकेट खो कर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2025 7:28 PM
an image

प्रतिनिधि, गोड्डा गांधी मैदान में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में रोचक मुकाबले में पलामू ने बोकारो को आठ विकेट से हरा दिया. जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को खेले गये मुकाबले में पलामू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से बोकारो को हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बोकारो टीम ने 40 ओवर के खेल में आठ विकेट के नुकसान पर 166 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पलामू की टीम ने 35.3 ओवर में महज दो विकेट खो कर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया. बल्लेबाज जयप्रकाश ने 31 गेंद में 32 रन, अंश कुमार ने 47 गेंद में 32 रन, आनंद शर्मा ने 89 गेंद में 72 रन तथा आदित्य केसरी ने 65 गेंद में 49 रनों की शानदार पारी खेली. गेंदबाज शेखर सिंह ने तीन विकेट, विपुल सिंह ने दो विकेट, प्रियांशु सिंह और तन्मय कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया है. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार ने आनंद शर्मा को पांच हजार के अलावा ट्रॉफी प्रदान किया. पुरस्कार वितरण का संचालन उद्घोषक किरमान अंसारी ने किया. आयोजन को सफल बनाने में ऑब्जर्वर इब्ने हसन, निर्णायक ओपी राय व कांजीलाल तथा स्कोरर ज्ञान रंजन के अलावा आयोजन सदस्यों में अमित बोस, संजीव कुमार मुन्ना, सनोज कुमार, इंतेखाब आलम, किरमान अंसारी, मुकेश मंडल, अंजन कुमार, अवधेश कुमार अब्बू, राहुल कुमार, संजीव कुमार पकोड़ी, मुकेश मोदी, प्रभु, सनम, तौसीफ, सूरज, वीरेंद्र, विजय, ऋषि, सिंधु, चिकू आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version