कजरा व पसई पैक्स केंद्रों में डीटीओ ने किया उद्घाटन
पोड़ैयाहाट प्रखंड में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पोड़ैयाहाट प्रखंड के पसई और कजरा पैक्स केंद्रों में सोमवार को धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदौलिया, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, एमओ गौतम कुमार ठाकुर और अजीत कुमार महात्मा ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बताया कि इस बार पोड़ैयाहाट प्रखंड के तीन केंद्रों पसई, कजरा और सोनडीहा में धान खरीदा जाएगा. सरकार ने धान का मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. किसानों को भुगतान एक सप्ताह के भीतर एकमुश्त किया जाएगा. उद्घाटन के दिन कजरा और पसई पैक्स में किसानों ने धान केंद्र पर दिया और डीटीओ की उपस्थिति में ई-पॉश मशीन से रिसीविंग कर पर्ची भी प्राप्त की. मौके पर समाजसेवी श्यामानंद वत्स, अजय शर्मा (पसई पंचायत के मुखिया), पैक्स के अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, हेमकांत सिंह, रूपलाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
