बोआरीजोर में थाना प्रभारी के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान

सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ऑनलाइन जुर्माना

By SANJEET KUMAR | December 20, 2025 11:38 PM

राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के थाना चौक के पास थाना प्रभारी योगेश कुमार यादव के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आयोजित किया गया. जांच के दौरान राजाभिट्ठा चौक से केरो बाजार मुख्य सड़क पर 15 मोटरसाइकिल चालकों का ऑनलाइन जुर्माना काटा गया. इनमें से अधिकांश मोटरसाइकिल सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था और कुछ के पास आवश्यक कागजात भी नहीं थे. थाना प्रभारी ने वाहन चालकों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन न करने से सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है और इन्हें रोकने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है