गोड्डा जिला क्रिकेट संघ में 23 अगस्त को होगा चुनाव
14 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 अगस्त से, 24 अगस्त को वार्षिक आमसभा
गोड्डा जिला क्रिकेट संघ की नयी कार्यकारिणी के गठन को लेकर 23 अगस्त को चुनाव आयोजित किया जाएगा. यह निर्णय संघ के अध्यक्ष एचएम बोदरा की अध्यक्षता में हुई प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया. संघ की वर्तमान कमेटी का कार्यकाल सितंबर 2025 में समाप्त हो रहा है, किंतु समय से पूर्व चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है. चुनाव प्रक्रिया की जिम्मेदारी शिवकुमार यादव को सौंपी गयी है, जिन्हें चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. उनके द्वारा 14 पदों के लिए चुनाव अधिसूचना जारी कर दी गयी है. चुनाव प्रक्रिया 20 अगस्त से प्रारंभ होकर 23 अगस्त तक चलेगी. प्रभारी के अनुसार अध्यक्ष 1 पद, उपाध्यक्ष 2 पद, सचिव 1 पद, संयुक्त सचिव 2 पद, कोषाध्यक्ष 1 पद, संयोजक 1 पद, कार्यकारिणी सदस्य 6 पद के लिए कराए जाएंगे. यदि आवश्यक हुआ तो 23 अगस्त को ही मतदान और मतगणना संपन्न करायी जाएगी. परिणाम के बाद 24 अगस्त को संघ की वार्षिक आमसभा में विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपे जाएंगे. जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार ने इस संबंध में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव को पत्र लिखकर, चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की है. पूरा चुनाव जेएससीए की देखरेख में संपन्न कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
